Cleared to play the SCG Test after recovering from the ninth concussion of his young career, Will Pucovski batted opposite David Warner at the SCG nets on Tuesday and came through a stern examination from Australia’s fast bowlers. Granted, predicting an XI out of a net session two days out from ball one is a bit like reading tea leaves, but his pairing with Warner in Australia’s final mandatory net session has to be a positive sign as he aims to finally get his hands on a baggy green.
जहाँ भारतीय टीम के खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं और टीम को झटका लग रहा है. वहीँ, ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जो चोटिल थे, वो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्सकी. जी हाँ, ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने इशारा कर दिया है कि वॉर्नर फिट हो गए हैं. और सिडनी टेस्ट मैच में उनके दो ओपनर कौन होंगे? ये भी लगभग साफ़ हो गया है. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन लैंगर ने कहा, "बहुत उम्मीद है कि डेविड वार्नर तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हो जाएंगे. वॉर्नर फाइटर हैं. मैंने पहले दिन से यह कहा है कि वह तीसरे टेस्ट के लिए तैयार होने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं."
#JustinLanger #DavidWarner #TeamIndia